चीन का पल्सर उपग्रह लांच

Update: 2016-11-10 11:23 GMT
चीन ने जिउक्वान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से गुरुवार को पल्सर उपग्रह लांच किया।

जिउक्वान (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीन ने जिउक्वान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से गुरुवार को पल्सर उपग्रह लांच किया। लांग मार्च-11 रॉकेट वाहक से इसे सुबह 7.42 बजे प्रक्षेपित किया गया। यह लांग मार्च वाहक रॉकेट की 239वीं उड़ान है।

यह उपग्रह अपनी कक्षा में डिटेक्टर कार्यों और अंतरिक्ष के वातावरण के अनुकूल क्षमता परीक्षण से गुजरेगा। चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी कॉर्प ने इस उपग्रह और रॉकेट को डिजाइन किया है।

Similar News