कानपुर रेल हादसे के बाद से ही उत्तर प्रदेश पुलिस अलर्ट : डीजीपी

Update: 2016-11-20 13:56 GMT
डीजीपी जावीद अहमद।

कानपुर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जावीद अहमद का कहना है कि उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के पास हुए रेल दुर्घटना के बाद से ही यूपी पुलिस अलर्ट है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद आला अधिकारियों की एक टीम दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।

डीजीपी जावीद अहमद ने कहा कि सुबह तीन बजे के आसपास यह हादसा हुआ है और यूपी पुलिस आधे घंटे में मौके पर पहुंच गई। बोगी के मलबे से मृतकों को बाहर निकालने में पुलिस लगी हुई है और मृतकों को शवगृह भिजवाया जा रहा है। वहीं एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

जावीद अहमद ने कहा कि फंसे हुए लोगों को कोच काटकर बाहर निकाला जा रहा है। हादसे में सकुशल बचे लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है।

Similar News