इंदौर-पटना एक्सप्रेस दुर्घटना में राहत एवं बचाव कार्यों में मदद करे एनडीआरएफ, राजनाथ ने दिए निर्देश

Update: 2016-11-20 11:34 GMT
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह।

नई दिल्ली (भाषा)। कानपुर में इंदौर-पटना एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने की पृष्ठभूमि में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज हालात का जायजा लिया और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के महानिदेशक से मौके पर पहुंचने के लिए कहा।

गृहमंत्री ने एनडीआरएफ के प्रमुख ओपी सिंह से राहत एवं बचाव अभियानों में रेलवे प्रशासन एवं उत्तर प्रदेश सरकार को हर मदद उपलब्ध करवाने के लिए कहा। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि गृहमंत्री ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु से भी इस दुर्घटना के बारे में बात की और हालात का जायजा लिया। वाराणसी और लखनऊ से एनडीआरएफ के तीन दलों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है, हर दल में 45 कर्मी हैं।

आज तड़के कानपुर देहात जिले में पुखरायां के पास इंदौर-पटना एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर गए। इस दुर्घटना में 63 लोगों की मौत हो गई और 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

Similar News