2013 में बाढ़ में ध्वस्त हुए केदारनाथ डाकघर का संचालन फिर शुरू

Update: 2016-10-29 12:50 GMT
भारतीय डाक

देहरादून (आईएएनएस)। केदारनाथ मंदिर का डाकघर जो 2013 में अचानक आई बाढ़ में बह गया था, उसका पुननिर्माण हो गया है और संचालन फिर से शुरू हो गया है। एक अधिकारी ने कहा कि डाकघर की नई इमारत का संचालन पंजाब और सिंध धर्मशाला से शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी ने पूजा के बाद डाकघर का उद्घाटन किया।

अधिकारियों ने बताया कि डाकघर जून 2013 में आई बाढ़ में ध्वस्त हो गया था। इस प्रयंलकारी बाढ़ ने 5,700 से अधिक लोगों की जान ले ली थी। उसके बाद कामकाज शुरू किए जाने और नई इमारत के निर्माण की मंजूरी में तीन साल लग गए। अधिकारी ने कहा, ''हम खुश हैं कि इसका संचालन फिर से शुरू हो गया है।'' एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि आसपास के और दूर दराज के इलाकों के लोगों को अब फिर से डाक सेवाएं मिल सकेंगी।

Similar News