सूडान में तख्तापलट के बाद राष्ट्रपति उमर अल बशीर ने हसन सालेह को पहली बार प्रधानमंत्री नियुक्त किया

Update: 2017-03-02 13:33 GMT
सूडान के नए प्रधानमंत्री बिक्री हसन सालेह।

खार्तूम (एएफपी)। सूडान के राष्ट्रपति उमर अल बशीर ने अपने एक प्रमुख सहयोगी को प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। 1989 में तख्तापलट के बाद सत्ता में आने पर उन्होंने इस पद को समाप्त कर दिया था। बशीर की नेशनल कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के कार्यकारी ब्यूरो ने प्रधानमंत्री के रूप में बिक्री हसन सालेह के नाम की घोषणा की है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

एनसीपी के उप प्रमुख इब्राहिम महमूद ने कल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘वह प्रधानमंत्री के रूप में कल शपथ ग्रहण करेंगे।'' उन्होंने बताया कि साथ ही सालेह सूडान के उप राष्ट्रपति के रुप में अपने वर्तमान पद पर भी बने रहेंगे।'' सूडान के सांसदों ने दिसंबर में प्रधानमंत्री पद बहाल करने के लिए मतदान किया था। सालेह की नियुक्ति के बाद उम्मीद है कि बशीर गुरवार को कैबिनेट में फेरबदल की घोषणा कर सकते हैं।

Similar News