खट्टर ने योगेश्वर के गांव के विकास के लिए दिए 10 करोड़ रुपये

Update: 2017-01-17 09:32 GMT
ओलम्पिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त

सोनीपत (आईएएनएस)। ओलम्पिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त के गाँव में उनके विवाह का जश्न सोमवार को दोगुना हो गया, जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोनीपत स्थित उनके गाँव के लिए कई विकास योजनाओं की घोषणा की। मुख्यमंत्री खट्टर ने योगेश्वर के गाँव भैंसवाल कलां के लिए नहर से पेयजल आपूर्ति, खेतों की सिंचाई और सड़क निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये अनुदान देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री योगेश्वर के विवास समारोह में हिस्सा लेने उनके गाँव पहुंचे हुए थे। मुख्यमंत्री ने योगेश्वर की कड़ी मेहनत और हरियाणा और देश को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करने के लिए सराहना की।

योगेश्वर ने लंदन ओलम्पिक-2012 में कांस्य पदक जीता था। ग्लास्गो राष्ट्रमंडल-2014 में उन्होंने फिर देश को स्वर्ण पदक दिलाया। कई अन्य अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी वह देश के लिए पदक जीत चुके हैं।

Similar News