वीडियो वायरल होने से लखीमपुर खीरी में कर्फ्यू, आरोपी युवक भेजे गए जेल, हालात सामान्य

Update: 2017-03-03 11:25 GMT
लखीमपुर खीरी में हालात काबू में आ रहे हैं।

लखीमपुर खीरी (भाषा)। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद फैले तनाव के मद्देनजर गुरुवार रात कर्फ्यू लगा दिया गया। जिलाधिकारी आकाशदीप ने आज यहां बताया कि कल रात सोशल मीडिया पर दो छात्रों द्वारा कथिततौर पर धार्मिक भावनाएं भड़काने वाला एक वीडियो वायरल किए जाने के बाद दो समुदायों में तनाव पैदा हो गया।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

उन्होंने बताया कि इस दौरान देर रात गोलीबारी भी हुई, जिसमें एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है। जिलाधिकारी ने बताया कि हालात के मद्देनजर जिले में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है, मामले में आरोपी दोनों छात्रों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि हालात अब नियंत्रण में हैं और जिले में बड़े पैमाने पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

विवाद से जुड़ी पूरी ख़बर यहां पढ़ें- वीडियो ने कराया बवाल, लखीमपुर खीरी में लगा कर्फ्यू

Similar News