लखनऊ में एम्बुलेंस ने ट्रक को टक्कर मारी, पांच की मौत

Update: 2016-11-01 12:07 GMT
प्रतीकात्मक फोटो।

लखनऊ (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश की राजधानी में इलाज के लिए मरीज लेकर आ रही एक एंबुलेंस ने एक ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, मोहनलालगंज के फुलवारिया मोड़ पर मंगलवार तड़के एक एंबुलेंस ने ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। सम्भवत: तेज रफ्तार एंबुलेंस ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास कर रही थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तेज रफ्तार एंबुलेंस ट्रक के पिछले हिस्से में घुसकर बुरी तरह फंस गई, जिसके कारण लोगों के शवों को वाहनों के हिस्सों को काटकर बाहर निकाला गया। पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना के बाद ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया।

एंबुलेंस से लोग बीमार युवती को इलाज के लिए लखनऊ ला रहे थे। रायबरेली के रतापुर निवासी एक ही परिवार के राजदेव यादव, सुभाष, सुमन, गोलू तथा एंबुलेंस चालक अशोक की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक राजदेव की बहू मंजू यादव घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


Similar News