आज से लखनऊ से कानपुर जाना मुश्किल, 27 दिन तक 34 ट्रेनें निरस्त

Update: 2016-11-10 20:54 GMT
फोटो: साभार गूगल

लखनऊ। राजधानी वालों के लिये आज से लखनऊ से कानपुर जाना मंहगा पड़ सकता है। लखनऊ-कानपुर रेलखंड पर गंगापुल मरम्मत कार्य के चलते शुक्रवार से लगभग 34 ट्रेनें निरस्त की जा रही हैं। लखनऊ से कानपुर के लिये निजी हो या सरकारी सभी तबके के कर्मचारी सफर करते हैं। ऐसे आगामी 27 दिन लोगों को कानपुर जाने के लिये भारी दिक्कतें झेलनी पड़ सकती हैं।

निरस्त होने वाली एक्सप्रेस गाड़िया

12179 इंटरसिटी एक्सप्रेस

12419 गोमती एक्सप्रेस

14101 प्रयाग कानपुर सेंट्रल

14153 कानपुर-अमृतसर एक्सप्रेस

15269 जनसाधारण एक्सप्रेस

16093 चेन्नई-लखनऊ एक्स0

19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्स0

निरस्त होने वाली पैसेंजर गाड़ियां-

52813 झांसी-लखनऊ पैसेंजर

54101 प्रयाग-कानपुर सेंट्रल पैसेंजर

54153 रायबरेली-कानपुर सेंट्रल पैसेंजर

54335 बालामऊ-कानपुर पैसेंजर

55325 लखनऊ-कासगंज पैसेंजर

ये सभी गांड़िया अप और डाऊन दोनों ओर से निरस्त रहेंगी।

इसके अलावा कुछ गाड़ियों का आंशिक रूप से निरस्तीकरण किया गया है। साथ ही मेमो ट्रेनें उन्नाव तक ही चलेंगी। कुछ ऐसी गाड़िया भी हैं, जो बदले हुये रूट से चलायी जायेंगी।

Similar News