महबूबा ने राजनाथ से मुलाकात की, जम्मू कश्मीर में सुरक्षा हालात की चर्चा की

Update: 2017-01-19 19:15 GMT
gaonconnection

नई दिल्ली (भाषा)। जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने गुरुवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और राज्य में सुरक्षा हालात के बारे में चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने 20 मिनट तक चली बैठक में गृह मंत्री को जम्मू कश्मीर, खासतौर पर घाटी और सीमावर्ती इलाकों में मौजूद हालात के बारे में जानकारी दी। महबूबा और सिंह ने जम्मू कश्मीर विधानसभा द्वारा आमराय से पारित उस प्रस्ताव के बारे में भी चर्चा की जिसके जरिए कश्मीरी पंडितों सहित विस्थापित लोगों की वापसी की बात है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने खासतौर पर राज्य के लिए घोषणा किए गए प्रधानमंत्री के आर्थिक पैकेज के तहत विकास की विभिन्न पहलों को लेकर उठाए गए कदमों से भी सिंह को अवगत कराया।

Similar News