अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश अस्पताल में भर्ती

Update: 2017-01-19 14:33 GMT
निमोनिया के चलते सांस लेने में हो रही थी दिक्कत।

वाशिंगटन (आईएएनएस)। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज. एच. डब्ल्यू बुश और उनकी पत्नी बारबरा बुश दोनों अस्पताल में भर्ती हैं। बुश के प्रवक्ता जिम मैक्ग्राथ ने बताया कि अमेरिका के 41वें राष्ट्रपति ह्यूस्टन मेथडिस्ट अस्पताल में शनिवार से भर्ती हैं। बाद में एक बयान में कहा गया कि निमोनिया के चलते सांस लेने में दिक्कत होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल ने कहा, "राष्ट्रपति बुश की हालत स्थिर है और वह आराम कर रहे हैं।" यह भी बताया कि उनके स्वास्थ्य पर निगरानी के लिए उन्हें अभी आईसीयू में ही रखा जाएगा।

मैक्ग्राथ ने बयान में कहा, "थकान महसूस होने और खांसी होने के कारण एहतियात के तौर पर बुधवार सुबह बारबरा बुश को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया।" समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, अपने अंतिम संवाददाता सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जॉर्ज बुश और बारबरा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। ओबामा ने बाताया कि वह बुश परिवार के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा, "वे अच्छे दंपति हैं। हम उनके लिए प्रार्थना करते हैं।" बुश पार्किन्संस बीमारी से भी पीड़ित हैं और उन्हें चलने-फिरने के लिए व्हील चेयर का इस्तेमाल करना पड़ता है।

Similar News