नेपाल में भूकंप के हल्के झटके 

Update: 2016-11-28 09:02 GMT
रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गई।

काठमांडू (आईएएनएस)। नेपाल की राजधानी काठमांडू और अन्य हिस्सों में सोमवार को स्थानीय समयानुसार तड़के 5.20 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गई। भूकंप के डर से लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के हवाले से बताया कि भूकंप का केंद्र उत्तरी नेपाल से सोलुखुंबू और रामेचाप जिलों की सीमावर्ती क्षेत्रों में दर्ज किया गया। भूकंप के झटके पोखरा, चितवन और कई हिमालयी क्षेत्रों में भी महसूस किए गए। हालांकि, अभी तक इससे किसी के हताहत होने या किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Similar News