दिल्ली धुंध: CISF अपने कर्मियों को बांटेगा 7,000 मास्क  

Update: 2016-11-06 15:26 GMT
प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली (भाषा)। राष्ट्रीय राजधानी में जहरीले धुंध के प्रकोप के बीच केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) यहां के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे, मेट्रो स्टेशनों और सरकारी रणनीतिक इमारतों की सुरक्षा में तैनात अपने करीब 7,000 सुरक्षाकर्मियों को प्रदूषित हवा से बचाने के लिए सुरक्षा मास्क मुहैया कराएगा।

CISF के प्रमुख ओपी सिंह ने सप्ताहांत में वायु की गुणवत्ता की खतरनाक स्थिति के बल कर्मियों पर प्रभाव का जायजा लेने के बाद उन्हें प्रदूषण रोधी फेस मास्क मुहैया कराने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने चिकित्सा निदेशक से दिल्ली में प्रमुख प्रतिष्ठानों की सुरक्षा में तैनात हमारे सभी कर्मियों को मास्क मुहैया कराने को कहा।'' सिंह ने कहा, ‘‘हमारे पुरुष और महिला कर्मी काम की वजह से लंबे समय तक बाहर खुली हवा में रहते हैं और इसलिए उन्हें इस तरह का सुरक्षा उपकरण मुहैया कराना जरुरी है।'' उन्होंने कहा कि बल की चिकित्सा टीमों से कर्मियों के स्वास्थ्य की निगरानी करते रहने और श्वसन संबंधी समस्याओं के लक्षण पर गौर करने को कहा गया है।

Similar News