पार्टी चिन्ह बदलने पर विचार कर रही है मनसे 

Update: 2016-11-05 16:09 GMT
मनसे पार्टी चिन्ह

मुंबई (भाषा)। राज्य में राजनीतिक तौर पर प्रासंगिक बने रहने के लिए संघर्ष कर रही महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) बीएमसी चुनाव से पहले अपना चुनाव चिन्ह बदलने की योजना बना रही है।

राज ठाकरे की अगुवाई वाली पार्टी का चिन्ह ‘रेल इंजन' है जिसका रुख बदलकर संभवत: दाएं से बाएं कर दिया जाएगा। पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि चुनाव आयोग में जरुरी दस्तवेज जमा कराने के बाद इस बदलाव को स्वीकार किया जाएगा। राज्य विधानसभा के 2014 में हुए चुनाव में पार्टी को केवल एक सीट पर जीत मिली थी, जबकि 2009 में पार्टी ने हैरान करते हुए 13 सीटें जीतीं थीं।

अब बीएमसी चुनाव होने को है और पार्टी ने अपनी खोई प्रतिष्ठिा पाने के लिए अपना चिन्ह बदलने का फैसला है। इस बदलाव का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रस्तावित कदम का पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है। मनसे नेता शिशिर शिंदे ने कहा, ‘‘चुनाव का ऐलान होने के बाद हम सटीक चिन्ह के संबंध में फैसला करेंगे।

Similar News