मोदी ने लुधियाना में कताई करने वाली महिलाओं में बांटे 500 चरखे    

Update: 2016-10-18 17:05 GMT
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

लुधियाना (भाषा)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कताई करने वाली महिलाओं के बीच मंगलवार को लकड़ी से बने 500 पारंपरिक चरखे बांटे। ये महिलाएं पांच स्थानीय खादी संस्थानों से जुड़ी हैं। ये चरखे खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग (केवीआईसी) की ओर से दिए गए हैं। कताई करने वाली इन महिलाओं को पंजाब के विभिन्न इलाकों से चुना गया। प्रधानमंत्री ने एक प्रदर्शनी भी देखी और खुद भी चरखा चलाकर देखा। केवीआईसी ने कहा कि पांच सौ चरखे रोजगारों को इन ग्रामीणों के दरवाजे तक लाने में मदद करेंगे।

पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने इस अवसर पर कहा कि चरखों के वितरण से इन परिवारों को आमदनी में मदद मिलेगी।

Similar News