मुम्बई महापौर की जंग : शिवसेना में शामिल हुए तीन निर्दलीय पार्षद 

Update: 2017-02-25 12:07 GMT
शिवसेना चुनाव चिन्ह।

मुंबई (भाषा)। बीएमसी चुनाव के त्रिशंकु नतीजों के बाद तीन निर्दलीय पार्षद शिवसेना में शामिल हो गए, जिसके बाद पार्टी का आंकड़ा 87 तक पहुंच गया। ये तीनों पार्षद पार्टी से बगावत करके निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे थे।

इससे महापौर के लिए आवश्यक 114 के आंकड़ें तक पहुंचने के शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के प्रयासों को बल मिला है लेकिन बहुमत का आंकड़ा अब भी दूर की कौड़ी नजर आ रही है। ये पार्षद ऐसे समय में पार्टी में शामिल हुए हैं जब शिवसेना और 82 सीटें जीतने वाली भाजपा गठबंधन को लेकर भविष्य की रणनीति पर पत्ते खोलने से परहेज कर रही हैं।

चुनाव से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

विक्रोली से जीत कर आए स्नेहल मोरे और डिंडोशी से पार्षद चुने गए तुलसीराम शिंदे ठाकरे के बांद्रा स्थित आवास ‘मातोश्री' पर जाकर पार्टी में दोबारा शामिल हुए जबकि चंगेज मुल्तानी (अंधेरी) ने शाम को अपने समर्थन का ऐलान किया।

Similar News