शिवसेना को भरोसा, बीएमसी में भाजपा के साथ गठबंधन की जरुरत नहीं पड़ेगी : अनिल देसाई 

Update: 2017-02-23 12:49 GMT
शिवसेना चुनाव चिन्ह।

मुंबई (भाषा)। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनावों के शुरुआती रुझान में शिवसेना को बढ़त मिलती दिख रही है और पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने आज विश्वास व्यक्त किया कि मुंबई नगर निगम में भाजपा के साथ गठबंधन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

शिवसेना के राज्यसभा सदस्य अनिल देसाई ने यहां सेना भवन में संवाददाताओं से कहा, ‘‘लोगों की प्रतिक्रिया बहुत अच्छी है, कई जगह हैं जहां पर शिवसेना को बढ़त मिल रही है, यह सब (शिवसेना के दिवंगत सुप्रीमो) बालासाहेब ठाकरे और उद्धव जी के नेतृृत्व में लोगों के विश्वास के कारण है।''

चुनाव से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

उन्होंने कहा, ‘‘मुंबई के लोग, अपनी बुद्धिमानी के साथ अपने दम पर शिवसेना को सत्ता में लाने के लिए तैयार हैं. गठबंधन की जरुरत नहीं (भाजपा के साथ) पड़ेगी।''

महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष रावसाहेब दानवे के कल ‘मातोश्री' (शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के आवास) पर जाने के बारे में पूछे जाने पर देसाई ने इसे निजी दौरा बताया। उन्होंने कहा, ‘‘वह अपने बेटे की शादी में उद्धव जी को आमंत्रित करने के लिए आए थे। यह एक निजी दौरा था और इसके पीछे कोई राजनीतिक मायने नहीं तलाश किया जाना चाहिए।''

Similar News