टाटा मोर्ट्स के स्वतंत्र निदेशक के पद से नुस्ली वाडिया हटाए गए 

Update: 2016-12-23 12:33 GMT
टाटा मोटर्स के स्वतंत्र निदेशक नुस्ली वाडिया।

नई दिल्ली (भाषा)। टाटा मोटर्स के शेयरधारकों ने स्वतंत्र निदेशक नुस्ली वाडिया को कंपनी के निदेशक मंडल से हटाने के पक्ष में मतदान किया है।

शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि कल कंपनी की असाधारण आम बैठक में टाटा संस के प्रवर्तकों द्वारा अनुमोदित प्रस्ताव के पक्ष में 71.20 प्रतिशत मतदान हुआ।

कंपनी के कुल 293.60 करोड शेयरधारकों में से 69.93 प्रतिशत शेयरधारकों ने मतदान में भाग लिया जिसके 70.20 प्रतिशत ने वाडिया को निदेशक मंडल से हटाने के पक्ष में मतदान किया और 28.8 प्रतिशत ने इस प्रस्ताव का विरोध किया है।

वाडिया को बुधवार को टाटा स्टील के स्वतंत्र निदेशक पद से भी हटा दिया गया था।

Similar News