वोडाफोन उपभोक्ताओं को इस दीवाली से मिलेगी राष्ट्रीय स्तर पर मुफ्त रोमिंग सेवा 

Update: 2016-10-21 16:17 GMT
वोडाफोन इंडिया का लोगो।

मुंबई (आईएएनएस)| वोडाफोन इंडिया ने शुक्रवार को ऐलान किया कि उसके ग्राहकों के लिए दिवाली से रोमिंग के दौरान इनकमिंग काल मुफ्त होगी। यह सुविधा देशव्यापी स्तर पर मौजूद होगी।

वोडाफोन का कहना है कि उसने रोमिंग के दौरान आउटगोइंग काल का शुल्क पहले ही सामान्य शुल्क जितना कर दिया है। अब इनकमिंग भी फ्री होने के बाद उसके सभी ग्राहकों को इस दीवाली से राष्ट्रीय स्तर पर मुफ्त रोमिंग सेवा मिलेगी। कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।

अब वोडाफोन इंडिया के सभी उपभोक्ता देश में कहीं भी बिना रोमिंग शुल्क की चिंता किए बगैर बात कर सकते हैं।
संदीप कटारिया निदेशक (वाणिज्यिक) वोडाफोन

उन्होंने कहा कि रोमिंग के दौरान आउटगोइंग शुल्क पहले ही कम हो गया था, अब इनकमिंग को भी मुफ्त कर दिया गया है। कटारिया ने कहा दीवाली के मौके पर उसके 20 करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं के लिए यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी।


Similar News