15 प्रतिशत बढ़ा प्राकृतिक रबड़ का उत्पादन 

Update: 2016-11-28 12:58 GMT
रबड़ बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार एक साल पहले की अवधि में उत्पादन और खपत क्रमश: 52000 व 82,650 टन रही थी।

नई दिल्ली (भाषा)। प्राकृतिक रबड़ का उत्पादन अक्तूबर महीने में 15 प्रतिशत बढ़कर 60,000 टन हो गया जबकि इस दौरान खपत चार प्रतिशत बढ़कर 86,000 टन रही। रबड़ बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार एक साल पहले की अवधि में उत्पादन और खपत क्रमश: 52000 व 82,650 टन रही थी।

इसके अनुसार आलोच्य महीने में प्राकृतिक रबड़ का आयात तीन प्रतिशत बढ़कर 44,520 टन हो गया जबकि निर्यात मामूली बढकर 125 टन रहा। इसी तरह अप्रैल अक्तूबर 2016-17 की अवधि में उत्पादन 11 प्रतिशत बढ़कर 365000 टन रहा। वहीं पहले सात महीने में खपत पांच प्रतिशत बढ़कर 6,04,930 टन रही।

Similar News