भारतीय महिला बैंक का एसबीआई में होगा एक अप्रैल को विलय

Update: 2017-03-22 12:06 GMT
भारतीय महिला बैंक।

नई दिल्ली (भाषा)। देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में भारतीय महिला बैंक (बीएमबी) का विलय एक अप्रैल से होगा। इससे महिलाओं को बैंकिंग सुविधाओं की पहुंच बढ़ाई जा सकेगी। सरकार की गजट अधिसूचना में कहा गया है कि यह विलय एक अप्रैल, 2017 से प्रभाव में आएगा।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

इस अधिसूचना के बाद एसबीआई ने 24 मार्च को केंद्रीय बोर्ड की कार्यकारी समिति से मंजूरी लेने का प्रस्ताव किया है। इसमें कहा गया है कि विलय के बाद भारतीय महिला बैंक का प्रत्येक स्थायी और नियमित अधिकारी या अन्य स्थायी और नियमित कर्मचारी तत्काल प्रभाव से एसबीआई के कर्मचारी होंगे।

Similar News