भारत की कुल सौर ऊर्जा क्षमता 10000 मेगावाट के पार  

Update: 2016-11-18 18:09 GMT
विश्व बैंक सौर ऊर्जा कार्यक्रम के लिए भारत को देगा 62.5 करोड़ डालर। 

नई दिल्ली (भाषा)। भारत की कुल स्थापित सौर ऊर्जा क्षमता 10000 मेगावाट के स्तर को पार कर गई है। इसमें छतों पर लगने वाले सौर ऊर्जा पैनल भी शामिल हैं।

सलाहकार कंपनी ‘ब्रिज टू इंडिया' ने एक बयान में बताया कि इस साल भारत के 5100 मेगावाट की नई सौर ऊर्जा क्षमता स्थापित करने की उम्मीद है जो पिछले साल के मुकाबले 137 प्रतिशत अधिक है। कंपनी के अनुसार अगले साल से इसमें 8000 से 10000 मेगावाट की औसत सालाना वृद्धि होने की उम्मीद है।

Similar News