ईरान के राष्ट्रपति डॉ. हसन रूहानी व जनता को नौरोज दिवस की शुभकामनाएं : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 

Update: 2017-03-21 11:00 GMT
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ईरान के नौरोज दिवस (21 मार्च) की पूर्व संध्या पर वहां की सरकार एवं वहां के लोगों को अपनी शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी हैं।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ईरान के राष्ट्रपति डॉ. हसन रूहानी को भेजे अपने संदेश में कहा है, "भारत सरकार, भारत के लोगों एवं अपनी तरफ से मैं आपको, आपकी सरकार को एवं ईरान के लोगों को आपके नौरोज दिवस के आनंददायक अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।"

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

उन्होंने कहा, "भारत और ईरान के बीच घनिष्ठ एवं मैत्रीपूर्ण द्विपक्षीय संबंध ऐतिहासिक, सभ्यतागत तथा सांस्कृतिक संबंधों पर आधारित हैं, जो सदियों से और मजबूत हुआ है। आधुनिक समय में, विभिन्न क्षेत्रों में हमारे द्विपक्षीय संबंध और गहरे हुए हैं, और उसे बहुआयामी सहयोग से परिभाषित किया गया है। आने वाले वर्षों में हम विविध क्षेत्रों में अपने सहयोगात्मक साझेदारी को और विकसित करने की उम्मीद करते हैं।"

Similar News