जेएनयू छात्रावास में मणिपुरी छात्र मृत मिला

Update: 2016-10-26 13:06 GMT
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय गेट।

नई दिल्ली (आईएएनएस)| जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में एक मणिपुरी छात्र अपने छात्रावास के कमरे में मृत पाया गया। पुलिस ने बुधवार को इसकी पुष्टि की। उसकी पहचान जे.आर. फिलेमॉन (31 वर्ष) के रूप में की गई है, जो पश्चिम एशियाई अध्ययन (वेस्ट एशियन स्टडीज) में पीएचडी कर रहा था।

कुछ छात्रों ने मंगलवार शाम उसके कमरे से बदबू आने की शिकायत की थी, जिसके बाद तलाशी लिए जाने पर छात्रों और सुरक्षा गार्ड ने उसे कमरे में मृत पाया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया, "फिलेमॉन ब्रह्मपुत्र छात्रावास के कमरा नंबर -171 में रहता था और वह पिछले तीन दिनों से नहीं देखा गया था। पुलिस को सुरक्षा नियंत्रण कक्ष द्वारा उसकी मौत की सूचना दी गई।"

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक शराब का लती था। प्रथम दृष्टया इसमें कोई साजिश नहीं नजर आ रही है। यह स्वभाविक मौत प्रतीत हो रही है।

अधिकारी के मुताबिक, इस मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।

Similar News