नोटबंदी पर प्रधानमंत्री का सर्वे पूरी तरह से फर्जी : मायावती

Update: 2016-11-24 11:20 GMT
बहुजन समाजवादी पार्टी की सुप्रीमो मायावती ।

नई दिल्ली। नोटबंदी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सर्वे पर बहुजन समाजवादी पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने कहा प्रधानमंत्री का सर्वे पूरी तरह से फर्जी है। मायावती ने कहा कि यह सर्वे पूरी तरह से प्रायोजित है।

मोदी सरकार द्वारा बंद किए गए पुराने 500 और 1000 रुपए के नोटों के फैसले पर मोदी ने ऐप के जरिए लोगों से राय मांगी थी, इस सर्वे में भाग लेने वाले देश 90 प्रतिशत लोगों ने सरकार के फैसले को सही बताया है। इन नतीजों की जानकारी पीएम मोदी ने खुद ट्वीट करके दी है। इसके साथ ही उन्‍होंने जनता का आभार भी माना।

मायावती ने कहा कि जब 90 फीसदी लोग चाहे व शहरी हों या ग्रामीण इलाकों के पैसे बदलने व पैसे लेने के लिए लाइन में खड़े हैं तो उन्होंने कैसे वोटिंग कर दी।

मायावती ने कहा नोटबंदी से देश की पूरी जनता परेशान है। प्रधानमंत्री को चाहिए लोकसभा भंग कर दुबारा से चुनाव कराएं।

Similar News