दिल्ली कांग्रेस को भी लगा ईवीएम से डर, अब बैलट के माध्यम से चाहती है दिल्ली निगम चुनाव 

Update: 2017-03-14 15:14 GMT
ईवीएम।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में ईवीएम से हुई छेड़छाड़ के आरोपों के बीच दिल्ली कांग्रेस ने आगामी नगर निगम चुनाव में ईवीएम की जगह बैलट पेपर के माध्यम से चुनाव कराने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बात की है।

दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अजय माकन ने ट्विटर पर कहा, "सभा ईवीएम पर संदेह कर रहे हैं। मैं चाहता हूं कि अरविंद केजरीवाल निगम चुनाव बैलट पेपर के माध्यम से कराएं।"

चुनाव से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की हार के बाद पार्टी अध्यक्ष मायावती ने आरोप लगाया था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में वोटिंग मशीनों को मैनेज किया गया था।

उन्होंने निर्वाचन आयोग से कहा था कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के परिणामों को अमान्य घोषित कर फिर से मतदान कराए जाएं। निर्वाचन आयोग ने बाद में उनके आरोपों को खारिज कर दिया।

Similar News