राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति ने कहा, हजरत मोहम्मद साहब के जीवन,विचारों को याद करें 

Update: 2016-12-11 18:36 GMT
पैगम्बर मोहम्मद के जन्मोत्सव ‘मिलाद-उन-नबी’ के मौके पर अजमेर की मशहूर ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह।

नई दिल्ली (भाषा)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने पैगम्बर मोहम्मद के जन्मोत्सव ‘मिलाद-उन-नबी' के मौके पर लोगों को बधाई दी और कहा कि लोग सार्वभौमिक भाईचारे, सहिष्णुता और सबकी भलाई को लेकर काम करने के पैगम्बर के संदेश को याद करें।

मिलाद-उन-नबी की पूर्व संध्या पर मुखर्जी ने कहा, ‘‘मिलाद-उन-नबी के पावन मौके पर मैं देश और विदेश में अपने देशवासियों को तहेदिल से मुबारकबाद और शुभकामनाएं देता हूं।'' उन्होंने कहा, ‘‘कामना करता हूं कि सार्वभौमिक भाईचारे, सहिष्णुता और सबकी भलाई को लेकर काम करने के पैगम्बर साहब के संदेश से प्रेरणा लें। हजरत मोहम्मद साहब के जीवन और विचारों को याद करें और मानवता की सेवा के लिए इनको अपनाएं।''

अंसारी ने अपने संदेश में कहा कि पैगम्बर साहब ने मानवता को करुणा और सार्वभौमिक भाईचारे का रास्ता दिखाया।

Similar News