मिथुन चक्रवर्ती का राज्यसभा से इस्तीफा  

Update: 2016-12-27 11:32 GMT
अभिनेता से नेता बने मिथुन चक्रवर्ती।

नई दिल्ली (भाषा)। अभिनेता से नेता बने मिथुन चक्रवर्ती ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए आज राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। वह तृणमूल कांग्रेस की ओर से चुन कर आए थे।

तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यसभा के सभापति को भेज दिया है। सारदा घोटाले में कथित संलिप्तता के कारण सुर्खियों में रहे मिथुन ने महज तीन दिन राज्यसभा की कार्यवाही में हिस्सा लिया।

सूत्रों के अनुसार, मिथुन ने सभापति को लिखा है कि स्वास्थ्य कारणों से वह राज्यसभा में अपने कर्तव्य नहीं निभा पा रहे हैं, इसलिए वह पद से इस्तीफा दे रहे हैं। मिथुन अप्रैल 2014 में राज्यसभा में चुने गए।

Similar News