मैक्स हेल्थकेयर, लीलावती अस्पताल ने स्टेंट के लिए अधिक कीमत लेने का किया खंडन

Update: 2017-02-24 19:10 GMT
स्टेंट।

नई दिल्ली-मुुंबई (भाषा)। मैक्स हेल्थकेयर और लीलावती अस्पताल ने आज मरीजों से स्टेंट के लिए निर्धारित से अधिक कीमत लेने का खंडन करते हुए कहा कि वे इस चिकित्सा उपकरण के कीमत को लेकर एनपीपीए के दिशानिर्देश्शाें का पालन कर रहे हैं।

मैक्स हेल्थकेयर ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘हमने एक भी मरीज से स्टेंट के लिए अधिक दाम नहीं लिया। हमने स्टेेंट की कीमत पर राष्ट्रीय फार्मा मूल्य प्राधिकरण (एनपीपीए) के आदेश का अनुपालन किया है।''

एनपीपीए ने शुरुआती जांच के बाद स्टेंट की कीमत के मामले में जिन इकाइयों को कारण बताओ नोटिस भेजा है, उनमें कंपनी की दक्षिण दिल्ली के साकेत इलाके का अस्पताल भी शामिल है।''

इसी तरह लीलावती अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक सीताराम गावडे ने कहा, ‘‘हम अधिक दाम नहीं ले रहे। हम मूल्य पर सरकार के दिशानिर्दशों का अनुपालन कर रहे हैंं। हमें इस बारे में एनपीपीए से कोई पत्र नहीं मिला है।''

एनपीपीए ने इससे पहले कहा था कि उसने स्टेंट का अधिक दाम लेने के मामले में कुछ अस्पतालों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। एनपीपीए ने ट्वीट किया था, ‘‘शुरुआती जांच के बाद मैक्स साकेत नई दिल्ली और निदान मल्टीस्पेशियल्टी अस्पताल, सोनीपत हरियाणा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।''

इसके अलावा नियामक ने कहा है कि वह कई अन्य अस्पतालों मसलन लीलावती (मुंबई), मैक्स साकेत (नई दिल्ली), मेट्रो अस्पताल (फरीदाबाद), पीजीआई चंडीगढ़, राम मूर्ति अस्पताल (बरेली) के खिलाफ शिकायत की जांच कर रहा है।

Similar News