मकर संक्रांति, बिहू, पोंगल की देशवासियों को बधाई, यह विविधता ही देश की सबसे बड़ी ताकत : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Update: 2017-01-14 12:00 GMT
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

नई दिल्ली (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देशवासियों को मकर संक्रांति, बिहू और पोंगल की बधाई देते हुए कहा कि विविधता ही देश की सबसे बड़ी ताकत है। मोदी ने ट्वीट कर कहा, "आज (14 जनवरी) देशभर के लोग विभिन्न त्योहार मना रहे हैं। इन त्योहारों को मन रहे लोगों को शुभकामनाएं देता हूं।"

उन्होंने कहा,"ये त्योहार मेहनती किसानों के जीवन में खुशियां और समृद्धि लेकर आए।" मोदी ने कहा, "ये त्योहार देशभर में मनाए जाते हैं जिनसे हमारे जीवन में खुशियां आती हैं। यही विविधता हमारे देश की ताकत है।"

मोदी ने मकर संक्रांति के मौके पर भी लोगों को बधाई दी। उन्होंने तमिल लोगों को पोंगल, गुजरातियों को उत्तरायण और असम के लोगों को माघ बिहू की बधाई दी।

Similar News