राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बच्चियों की अद्भुत उपलब्धियों का जश्न मनाने का दिन: मोदी

Update: 2017-01-24 13:47 GMT
सिद्धार्थनगर जिले के यशोदा देवी बालिका इंटर कॉलेज में छात्राएं। फोटो- अभिषेक वर्मा

नई दिल्ली (भाषा)। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लैंगिक समानता बढ़ाने और समाज में लड़कियों को भी लड़कों के बराबर अवसर सुनिश्चित कराने का आग्रह किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लैंगिक भेदभाव को नकारने और समान अवसर सुनिश्चित करने की जरुरत को रेखांकित करते हुए आज बालिका दिवस पर बधाई दी। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘राष्ट्रीय बालिका दिवस बच्चियों की अदभुत उपलब्धियों का जश्न मनाने का दिन है, जिनकी विभिन्न क्षेत्रों की दक्षता ने हमें गौरवांवित किया है।'' मोदी ने कहा, ‘‘बालिकाओं के खिलाफ भेदभाव को नकारना और उनके लिए समान अवसर सुनिश्चित करना अपरिहार्य है।''

प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘आइए, हम लैंगिक आधार पर पनपने वाली रुढ़ियों को चुनौती देने और लैंगिक संवेदनशीलता के साथ-साथ लैंगिक समानता को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराएं।''

Similar News