प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिले राहुल गांधी ने कहा, किसानों के कर्ज माफ करें  

Update: 2016-12-16 13:58 GMT
संसद के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी।

नई दिल्ली (आईएएनएस)| कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर किसानों के ऋण माफ करने की मांग की। उनके नेतृत्व में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल इस मांग को लेकर प्रधानमंत्री से मिला।

राहुल गांधी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री से मिलने वाले कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह और अन्य नेता मौजूद थे। उन्होंने प्रधानमंत्री के समक्ष देशभर में किसानों के मुद्दों तथा उनकी आत्महत्या को उठाया।

राहुल ने बैठक के बाद कहा, "देशभर में किसान आत्महत्या कर रहे हैं। पंजाब में हर एक दिन एक किसान आत्महत्या कर रहा है। हमने प्रधानमंत्री से उनके ऋण माफ करने की मांग की है।"

उन्होंने बताया, "हमने गेहूं के आयात को शुल्क मुक्त करने के सरकार के फैसले को भी उठाया। यह किसानों को तबाह करने वाला कदम है।"

Similar News