दिल्ली में आग में 150 ऊनी कपड़ों की दुकानें खाक

Update: 2016-11-08 11:19 GMT
उत्तरी दिल्ली के सदर बाजार इलाके के पास स्थित एक झुग्गी बस्ती में सोमवार शाम एक और घटना में करीब 300 घर जले।

नई दिल्ली (आईएएनएस)| दिल्ली में सोमवार देर रात बड़े पैमाने पर लगी आग में 150 दुकानें जलकर खाक हो गईं। अधिकांश दुकानें ऊनी कपड़ों की थीं। एक दमकल अधिकारी ने बताया कि आग जामा मस्जिद क्षेत्र के सामने नेपाली ऊनी बाजार में लगी।

अधिकारी के मुताबिक, "आग लगने की सूचना देर रात 1.10 बजे मिली, जिसके बाद फौरन 14 दमकल वाहनों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।" आग को नियंत्रित करने में तीन घंटे लग गए। इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। अधिकारी ने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

सदर बाजार स्थित झुग्गी बस्ती में करीब 300 घर जले

वहीं, उत्तरी दिल्ली के सदर बाजार इलाके के पास स्थित एक झुग्गी बस्ती में सोमवार शाम ऐसी ही एक घटना में करीब 300 घर जल गए। पिछले सप्ताह पूर्वी दिल्ली के मोहन पार्क क्षेत्र के एक आवासीय परिसर की पार्किंग में लगी आग में तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 14 अन्य घायल हो गए थे।




Similar News