गणतंत्र दिवस परेड में यूएई की सेना ने भारतीय राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को औपचारिक सलामी दी

Update: 2017-01-26 11:46 GMT
भारत के गणतंत्र दिवस परेड में संयुक्त अरब अमीरात के 149 सदस्यीय सैन्य दल ने हिस्सा लिया। यह दूसरी बार है जब भारत के गणतंत्र दिवस परेड में किसी विदेशी सैन्य दल ने भाग लिया है।

नई दिल्ली (आईएएनएस)| संयुक्त अरब अमीरात के 149 सदस्यीय सैन्य दल ने गुरुवार को भारत के गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लिया। इस मौके पर अबू धाबी के राजकुमार मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। संयुक्त अरब अमीरात के सैन्य दल ने राजपथ के वार्षिक रंगारंग परेड की शुरुआत की। उन्होंने भारतीय राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को औपचारिक सलामी भी दी।

इस दल में यूएई के राष्ट्रपति गार्ड, वायु सेना, नौसेना, थल सेना के सैनिक और 35 संगीतकार शामिल थे। इस दल का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कर्नल अबूद मुसाबेह अबूद मुसाबेह अलगफेली ने किया।

यह दूसरी बार है जब भारत के गणतंत्र दिवस परेड में किसी विदेशी सैन्य दल ने भाग लिया है।

Similar News