जल्लीकट्टू से संबंधित सभी मामलों पर सुप्रीम कोर्ट 31 जनवरी को करेगा सुनवाई    

Update: 2017-01-27 13:04 GMT
तमिलनाडु का पारंपरिक खेल है जल्लीकट्टू

नई दिल्ली (भाषा)। उच्चतम न्यायालय ने आज कहा कि वह जल्लीकट्टू से संबंधित सभी मामलों पर 31 जनवरी को सुनवाई करेगा।

न्यायालय ने यह फैसला केंद्र सरकार की उस याचिका के बाद लिया जिसमें उसने तमिलनाडु में सांडों की लड़ाई के इस वार्षिक खेल को अनुमति देने वाली छह जनवरी की अधिसूचना को वापस लेने की मांग की है।

उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश दीपक मिश्रा के नेतृत्व वाली एक पीठ ने जल्लीकट्टू से संबंधित सभी अर्जियों को दायर करने की अनुमति दी और कहा कि इस मामले पर मंगलवार को सुनवाई होगी। अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने पीठ के समक्ष कहा कि केंद्र ने जनवरी 2016 की अधिसूचना वापस लेने की मांग करते हुये एक याचिका दायर की है।

न्यायाधीश मिश्रा ने कहा कि इस मामले पर सुनवाई करने और फैसला सुरक्षित रखने वाली उपयुक्त पीठ इन मामलों पर सुनवाई करेगी। शीर्ष न्यायालय ने इससे पहले कहा था कि वह इस मामले पर 30 जनवरी को सुनवाई करेगा।

Similar News