शहीद सैनिक तुषार महाजन के नाम पर रखा जाएगा उधमपुर स्टेशन का नाम : जितेंद्र सिंह  

Update: 2017-03-22 16:50 GMT
उधमपुर स्टेशन।

नई दिल्ली (भाषा)। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का कहना है कि जम्मू-कश्मीर के उधमपुर स्टेशन का नाम शहीद तुषार महाजन के नाम पर रखा जा सकता है। तुषार के माता-पिता के साथ बैठक के दौरान मंत्री ने यह बात कही। शहीद के माता-पिता यहां सोमवार को अपने बेटे को मिलने वाले शौर्य चक्र को उसकी ओर से ग्रहण करने पहुंचे थे।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार जितेंद्र ने कहा कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर स्टेशन का नाम शहीद तुषार महाजन के नाम पर रखे जाने का मुद्दा उठाया है और जल्द ही इसपर गृह मंत्री राजनाथ सिंह से बातचीत करने का विचार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ रेलवे स्टेशन का नाम रखे जाने से संबंधित अधिकतर औपचारिकताओं को पूरा कर लिया गया है। प्रस्ताव विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों से गुजर चुका है और अंतिम निर्णय केंद्रीय गृह मंत्रालय लेगा।'' प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह उधमपुर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के सांसद हैं।

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर इलाके में आतंक विरोधी अभियान में आतंकवादियों से लड़ते हुए तुषार महाजन शहीद हो गए थे।

Similar News