अमेरिकी चुनाव के दिन हिंसा संभावित : विशेषज्ञ 

Update: 2016-10-20 18:25 GMT
अमेरिका का झंडा।

न्यूयॉर्क (भाषा)। रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प के चुनाव के दिन वोट में फर्जीवाडे की आशंका जताए जाने के बीच अमेरिका के एक विशेषज्ञ ने चेतावनी दी है कि अगर अच्छी खासी संख्या में उनके मतदाता जुटते हैं और मतदाताओं को चुनौती देते हैं तो मतदान केंद्रों पर ‘‘हिंसा की संभावना'' है।

बरुच कॉलेज में ऑस्टिन मार्क्स कॉलेज ऑफ पब्लिक एंड इंटरनेशनल अफेयर्स के डीन डेविड बर्डशेल ने कहा, ‘‘अगर ट्रम्प के समर्थक अच्छी खासी संख्या में मतदान केंद्रों पर जुटते हैं और मतदाताओं को चुनौती देते हैं तो गड़बड़ी की आशंका है, कोई नहीं जानता क्या होगा? लेकिन हिंसा की निश्चिततौर पर संभावना है।''

उन्होंने कहा, ‘‘और लोगों को मतदान करने से रोकने की ज्यादा संभावना है. इसलिए यह चिंता की बात है।'' उन्होंने कहा कि ट्रम्प अपने समर्थकों से अपील करते रहे हैं कि अपने मतदान केंद्रों पर जाएं ताकि ‘‘निगरानी'' कर सकें कि क्या हो रहा है और सुनिश्चित करें कि वोट में गड़बड़ी नहीं हो।

न्यूयॉर्क फॉरेन प्रेस सेंटर में पिछले हफ्ते आयोजित एक सत्र में उन्होंने कहा, ‘‘यह उनकी भाषा है और उन्होंने दूसरी भाषाओं का भी प्रयोग किया है लेकिन उन्होंने ये शब्द अप्रशिक्षित आम नागरिकों से कही हैं और उनसे चुनाव केंद्रों पर जाने को कहा है और लोगों को चुनौती देने तथा उनसे यह कहने को कहा है कि ‘आप इस क्षेत्र में पंजीकृत प्रतीत नहीं होते हैं?''

ट्रम्प ने अपने समर्थकों से वोट में धोखाधड़ी के खिलाफ सतर्क रहने को कहा था।


Similar News