हवाईअड्डों पर 21 नवंबर तक नहीं लगेगा पार्किंग शुल्क

Update: 2016-11-14 21:29 GMT
बड़े नोट हुए बंद।

नई दिल्ली (आईएएनएस)| सरकार ने सोमवार को देश के सभी हवाईअड्डों पर पार्किं ग शुल्क न वसूलने की समयसीमा 21 नवंबर तक बढ़ा दी है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार, यात्रियों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए यह फैसले लिया गया।
मंत्रालय की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया है, "यात्रियों के सफर को सुगम बनाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया।"
इससे पहले सोमवार को ही सरकार ने देश के सभी राष्ट्रीय राजमार्गो पर टोल की वसूली 18 नवंबर तक स्थगित रखने की घोषणा की।
यहां तक कि भारतीय रेलवे ने भी तमाम लेनदेन में पुराने अमान्य नोटों को स्वीकार करने की समयसीमा 24 नवंबर तक बढ़ा दी है।

Similar News