नोटबंदी: नकदी की कमी को लेकर मुजफ्फरनगर में प्रदर्शन 

Update: 2016-11-22 13:58 GMT
अधिकारियों ने बताया कि बैंक से नकदी नहीं मिलने के बाद किसानों ने कल गाँव में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के बाहर धरना दिया। 

मुजफ्फरनगर (भाषा)। केंद्र के नोटबंदी के फैसले को लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसानों ने एक बैंक के बाहर प्रदर्शन किया और जिले के खुड्डा गाँव में अधिकारियों का घेराव किया।

अधिकारियों ने बताया कि बैंक से नकदी नहीं मिलने के बाद किसानों ने कल गाँव में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के बाहर धरना दिया। बिरालसी गाँव में नकदी की कमी की समस्या से जूझ रहे लोगों ने पीएनबी की एक शाखा के बाहर प्रदर्शन किया। दरअसल ये लोग अपने खातों से पैसा नहीं निकाल पा रहे थे।

इसी तरह यहां के मिरानपुर कस्बे में रुपया नहीं मिलने के कारण नाराज ग्रामीणों ने और कल प्रदर्शन किया। इस बीच कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी केंद्र सरकार के 500 और 1,000 रुपये के नोट बंद करने के फैसले के खिलाफ जिले में प्रदर्शन किया।

Similar News