अब ड्रोन से एक जगह से दूसरी जगह भेजा जा सकेगा खून 

Update: 2016-12-08 17:21 GMT
वैज्ञानिकों ने पाया है कि ड्रोन रक्त उत्पादों के बड़े बैग को एक-स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने पर तापमान और कोशिकीय गुण को बनाये रखने में सक्षम है।                 फोटोः प्रतीकात्मक

वाशिंगटन (भाषा)। रिमोट के जरिये चलने वाले ड्रोन का इस्तेमाल दुर्घटना या प्राकृतिक आपदा की स्थिति में मरीजों में चढ़ाये जाने वाले रक्त उत्पादों को सुदूर स्थानों पर बहुत कम समय में और सुरक्षित तरीके से ले जाने के लिए किया जा सकता है।

वैज्ञानिकों ने पाया है कि ड्रोन रक्त उत्पादों के बड़े बैग को एक-स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने पर तापमान और कोशिकीय गुण को बनाये रखने में सक्षम है। अमेरिका के जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर, ‘‘क्लीनिक की पहुंच से दूर या ऐसे स्थानों पर जहां खून के उत्पाद इकट्ठा करने के लिए आवश्यक अवसंरचना का अभाव हो या बिना किसी मदद के उन्हें पहुंचाने की बात हो, ड्रोन की मदद से ऐसा किया जा सकता है''

अमुकेले ने बताया कि ड्रोन रक्त उत्पादों के वितरण और शहरी केंद्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में मददगार साबित हो सकता है। इस अध्ययन का प्रकाशन ‘ट्रांसफ्यूजन' जर्नल में हुआ है।

Similar News