अब ATM से रोज निकाल सकेंगे 10,000 और चालू खाते से एक लाख रुपए

Update: 2017-01-16 19:47 GMT
एटीएम से नकद निकासी बढ़ी, अब निकाल सकेंगे 10,000 रुपए।

नई दिल्ली। सरकार ने 17 जनवरी से ATM से नकद निकासी की सीमा बढ़ा दी है। अब तक ATM से एक बार में 10,000 रुपये निकाले जा सकते हैं और चालू खाते धनराशि निकालने की सीमा बढ़ाकर एक लाख कर दी गई है जो पहले 50 हज़ार थी।

इससे पहले 1 जनवरी 2017 से ATM से 4500 रुपये निकलने की सीमा निर्धारित की गई थी, जिससे खाता धारकों कुछ सुविधा हुई थी।

Similar News