अब टमाटर और अंडों से भी बनाए जाएंगे टायर

Update: 2017-03-07 17:32 GMT
टमाटर और अंडे से बनाए जाएंगे वाहन के टायर।

वाशिंगटन (भाषा)। भविष्य में वाहन के टायर के निर्माण का रास्ता फैक्टरी की जगह खेतों से निकल सकता है। शोधकर्ताओं ने पेट्रोलियम उत्पाद से बने पदार्थ की जगह टमाटर के छिलके और अंडे के खोल से टायर के निर्माण का नया तरीका विकसित किया है।

अमेरिका में ओहियो स्टेट युनिविर्सिटी के शोधकर्ताओं ने ऐसे खाद्य पदार्थों की खोज की है जो टायर के निर्माण में एक सदी से अधिक समय से इस्तेमाल किये जा रहे पेट्रोलियम उत्पादों से बने पदार्थ की जगह ले सकता है। शोधकर्ता कैटरीना कॉर्निश के अनुसार, नई तकनीक से रबर उत्पादों का निर्माण और अधिक टिकाऊ होगा।

कॉर्निश ने टायर के निर्माण के लिए पेट्रोलियम उत्पादों से बने पदार्थ, कार्बन ब्लैक की जगह टमाटर के छिलके और अंडे के खोल के इस्तेमाल का नया तरीका विकसित किया है। वाहन के एक टायर में करीब 30 फीसदी कार्बन ब्लैक मौजूद होता है और यही वजह है कि टायर का रंग काला होता है और पेट्रोलियम की कीमत में वृद्धि के साथ इसकी कीमत भी बढ़ जाती है।

उन्होंने कहा, ‘‘टायर उद्योग बहुत तेजी से बढ़ रहा है और इसके लिए हमें सिर्फ अधिक प्राकृतिक रबर की ही आवश्यकता नहीं होती बल्कि पेट्रोलियम के अधिक उत्पादों की भी जरुरत होती है।''

Similar News