महाराष्ट्र में नर्सें नहीं पहनेंगी सफेद ड्रेस

Update: 2016-10-26 21:45 GMT
प्रतीकात्मक फोटो

मुंबई (भाषा)। आम तौर पर अस्पतालों में नर्सिंग स्टाफ सफेद कपड़े ही पहनता है। लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने नर्सों की पारंपरिक ड्रेस में बदलाव का फैसला किया है। महिला नर्स ड्यूटी के दौरान अब क्रीम रंग का सलवार-सूट और साड़ी पहनेंगी, वहीं पुरुष सफेद एप्रन के साथ इसी रंग की कमीज और पैंट पहनेंगे।

सरकार के प्रस्ताव के अनुसार फैसला महाराष्ट्र राजकीय नर्स महासंघ से विचार विमर्श और उसकी सहमति के बाद किया गया है जिनकी तरफ से व्यस्त अस्पतालों में सफेद फ्रॉक में काम करने में आ रही कठिनाइयों के बारे में शिकायत की जा रही थी। सरकार ने राज्य में करीब 20 हजार नर्सों के लिए क्रीम रंग की ड्रेस पहनना अनिवार्य कर दिया है। एसोसिएशन के सचिव कमल वायकोले ने कहा, ‘‘हम लंबे समय से इस ड्रेस के लिए लड़ रहे थे क्योंकि सफेद ड्रेस के बहुत जल्द गंदा हो जाने सहित कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।''

Similar News