‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ अभियान कल होगा लांच

Update: 2016-10-29 22:33 GMT
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

आइजॉल (आईएएनएस)| सरकार सोमवार को एक नया कार्यक्रम 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' अभियान लांच कर रही है जो देश के सभी राज्यों और जिलों को जोड़ेगी।

मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री (एचआरडी) महेंद्र नाथ पांडे ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी।

पांडे ने मिजोरम की राजधानी आइजॉल में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "सोमवार को एक नए कार्यक्रम 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' अभियान को लांच किया जाएगा। इसके तहत भारत के सभी राज्यों और जिलों को विविध सांस्कृतिक और पर्यटन योजनाओं के माध्यम से जोड़ा जाएगा।"

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2016-17 का बजट प्रस्तुत करते हुए लोकसभा में 29 फरवरी को इस कार्यक्रम की घोषणा की थी। पांडे ने कहा, "सरकार 'लुक इस्ट' नीति को 'एक्ट इस्ट' नीति में बदल रही है। केंद्र सरकार उत्तर पूर्व भारत के संपूर्ण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।"

Similar News