पाकिस्तान रेंजर्स ने पंजाब प्रांत में 200 अभियानों में 600 संदिग्ध आतंकवादियों को किया गिरफ्तार  

Update: 2017-02-26 18:51 GMT
terrorism in pakistan

लाहौर (भाषा)। पाकिस्तान रेंजर्स ने हाल ही में शुरू किए गए सैन्य अभियान ‘रद्द-उल-फसाद' के तहत पंजाब प्रांत में 200 से अधिक अभियानों के दौरान चार आतंकवादियों को मार गिराया जबकि 600 संदिग्ध आतंकवादियों को हिरासत में लिया। सेना ने आतंकवादियों के सफाये और आतंकवाद निरोधक अभियानों पर अपनी बढ़त मजबूत करने के लिए पिछले हफ्ते ही ‘ऑपरेशन रद्द-उल-फसाद' (फशाद का खात्मा) शुरू किया था। उसके महज कुछ दिन पहले कई आत्मघाती हमलों में 125 लोगों की मौत हो गई थी। उनमें 91 लोगों की जान सिंध में एक सूफी धर्मस्थल पर हमले में चली गयी थी।

इस सैन्य अभियान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा पंजाब प्रांत में आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए अर्धसैनिक रेंजर्स की तैनाती था। सेना की मीडिया शाखा इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने कहा कि पंजाब रेंजर्स ने करुर, लय्याह, रावलपिंडी समेत पंजाब के कई क्षेत्रों में 200 से अधिक ऐसे अभियान चलाए और अफगान नागरिकों समेत 600 से अधिक संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। उसने एक बयान में कहा कि सुरक्षाकर्मियों के साथ एक मुठभेड़ में चार संदिग्ध आतंकवादी मारे गए।

Similar News