संसद का शीतकालीन सत्र 16 नवंबर से शुरू होगा

Update: 2016-10-19 16:51 GMT
संसद सत्र 16 नवंबर से

नई दिल्ली (भाषा)। संसद का शीतकालीन सत्र आगामी 16 नवंबर से शुरू होगा और यह एक माह तक चलेगा।

लोकसभा एवं राज्यसभा सचिवालय के अनुसार, संसद के दोनों सदनों (लोकसभा एवं राज्यसभा) का शीतकालीन सत्र 16 नवंबर से शुरू होगा। इस दौरान कुल 22 बैठकें होंगी। शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर तक चलेगा। अब तक आमतौर पर संसद का शीतकालीन सत्र नवंबर के तीसरे हफ्ते में शुरू होता रहा है और प्राय: क्रिसमस के पूर्व तक चलता है। किन्तु इस साल इसे थोडा पहले आहूत किया गया है।

बताया जाता है कि सरकार अगले साल से बजट सत्र को फरवरी के अंतिम सप्ताह के बजाय कुछ पहले ही बुलाने पर विचार कर रही है। संभवत: इसी क्रम में शीतकालीन को भी थोडा पहले बुलाया गया है।

Similar News