आज आधी रात से 500 और 1000 रुपए का नोट अवैध:प्रधानमंत्री

Update: 2016-11-08 20:45 GMT
प्रतीकात्मक फोटो।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम विशेष संबोधन में कहा कि आज रात 12 बजे से 1000 रुपये और 500 रुपये की रकम वैध नहीं होगी। नकद लेन देन 100, 50, 20 रुपए के नोट से होगा। सरकार कुछ समय बाद 500 व 1000 रुपए के नए नोट जारी करेगी जो विशेष प्रकार का होगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार देश में गहरी जड़ें जमा चुका है। भ्रष्टाचार, जाली मुद्रा और आतंकवाद नासूर बन चुका है और अर्थव्यवस्था को जकड़ लिया है। पिछले ढाई साल के दौरान 1.25 लाख करोड़ रुपये के काला धन का पता लगाया गया है। सीमा पार से हमारे दुश्मन जाली रकम के जरिए भारत में रैकेट चला रहे हैं।

-प्रधानमंत्री ने कहा आज रात 12 बजे से 1000 रुपये और 500 रुपये की रकम वैध नहीं होगी

-प्रधानमंत्री ने कहा, कागज वाले 1000 रुपये और 500 रुपये के नोट कागज के टुकड़े रह जाएंगे और उनका कोई मूल्य नहीं होगा

-लोग 10 नवंबर से 30 दिसंबर 2016 तक अपने-अपने बैंकों में 1,000 रुपये और 500 रुपये के नोट जमा करा सकेंगे।

-कुछ कारणों से जो लोग 1,000 रुपये और 500 रुपये के नोट 30 दिसंबर तक जमा नहीं करा सकेंगे , वे लोग पहचान पत्र दिखाकर 31 मार्च 2017 तक नोट बदलवा सकेंगे।


Similar News