प्रधानमंत्री ने 18 वर्ष की आयु पूरा करने वालों से मतदाता के तौर पर पंजीकरण कराने को कहा 

Update: 2017-01-25 14:58 GMT
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।

नई दिल्ली (भाषा)। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्र्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 18 वर्ष की आयु पूरा करने वालों से आज बतौर मतदाता अपना पंजीकरण कराने और मताधिकार का उपयोग करने का आग्रह करते हुए कहा कि ‘‘चुनाव लोकतंत्र का उत्सव होता है।''

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आप सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शुभकामनाएं। हम चुनाव आयोग को शुभेक्षा देते हैं और हमारे लोकतंत्र मे उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को सलाम करते हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव लोकतंत्र का उत्सव होते हैं। वह लोगों की इच्छाएं जाहिर करते हैं, जो लोकतंत्र में सर्वोपरि है।''

देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर एक महत्वपूर्ण टिप्पणी में मोदी ने कहा, ‘‘मैं सभी पात्र मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि वे अपने मताधिकार का उपयोग करें और अपने युवा मित्रों से अनुरोध करता हूं कि वे 18 वर्ष की आयु पूरी करते ही मतदाता के रुप में पंजीकरण करवाएं।''

Similar News