ग्रामीण विकास को केंद्रीय बजट में दी गई प्राथमिकता: जेटली 

Update: 2017-02-13 16:26 GMT
केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली।

वडोदरा (भाषा)। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि में ग्रामीण विकास का अहम योगदान है और उन्होंने बजट में गाँवों के विकास पर जोर दिया है जिससे देश को विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में खड़ा किया जा सके।

राज्यसभा के लिए गुजरात से चुने गए जेटली ने यहां ‘सांसद आदर्श ग्राम योजना’ के तहत गोद लिए गए गाँव करनाली में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “भारत को विकसित देशों में शामिल करने के लिए हमारे गाँवों का विकास जरूरी है। यही वजह है कि मैंने बजट में कृषि और ग्रामीण विकास पर जोर दिया। हमारी प्राथमिकता ग्रामीण इलाकों के संपूर्ण विकास के लिए जरूरी आधारभूत ढांचा तैयार करना है।” उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हालिया बजट में ग्रामीण विकास के लिए बिजली, सिंचाई, सडक, पीने का पानी, घर और मनरेगा के लिए पर्याप्त वित्तीय आबंटन किया है।

Similar News