रूस-चीन सहयोग विश्व के लिए उदाहरण : पुतिन

Update: 2016-12-02 12:20 GMT
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

मास्को (आईएएनएस/सिन्हुआ)। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को कहा कि रूस और चीन ने पारस्परिक रूप से लाभप्रद संबंध का एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।

पुतिन ने फेडरल एसेम्बली को संबोधित करते हुए कहा, "हमारे संबंध किसी एक देश के वर्चस्व की विचारधारा पर नहीं, बल्कि सभी देशों के हितों व सौहार्दपूर्ण संबंधों पर टिके हैं।" उन्होंने कहा कि रूस-चीन साझेदारी वर्तमान जटिल स्थितियों में वैश्विक एवं क्षेत्रीय स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण कारकों में से एक बन गई है।

पुतिन ने भरोसा जताया कि पारस्परिक रूप से लाभप्रद सहयोग के साथ व्यापार, निवेश, ऊर्जा और उच्च प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में दोनों देशों के संबंधों में और विस्तार होगा।

Similar News